आवश्यक सूचना

छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित क्रमांक 567, रायपुर, मंगलवार, दिनांक 03.11.2020 -अधिसूचना- के अनुसारः-

रूचि की अभिव्यक्ति (EoI) दिनांक 19.06.2020 का निरस्त किया गया है एवं इसके अंतर्गत किये गये समस्त कार्यो को भी निरस्त किया गया है।
यह रूचि की अभिव्यक्ति- जल जीवन मिशन, छ.ग. के विभिन्न् कार्यों के दर अनुबंध हेत सिस्टम निविदा क्रमांक 65360, दिनांक 19.06.2020 से आमंत्रित की गई थी।
अतः अब इस EoI एवं इसके अंतर्गत की गई समस्त कार्यवाहियों को निरस्त माना जावे।